गर्मियों की गर्म और तपती हवाएं चेहरे के लिए बहुत हानिकारक होती हैं| इस दौरान हम हर वो कोशिश करते हैं ताकि हम अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो दे सकें|
आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे जिससे आप अपने चेहरे को आसानी से ग्लोविंग बना सकते हैं|
पपीता, शहद और नीबू
एक पपीता का गूझा, एक नीबू और दो चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का प्राकृतिक निखार बाहर आता है|
चन्दन और बेसन
चन्दन, बेसन और पानी को मिलकर एक पेस्ट तैयार करें और चेहरे में आधे घंटे के लिए लगाकर रखें|
चीनी स्क्रब
चीनी को पीस ले और शहद के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार करें और स्किन को स्क्रब करें| इससे भी आपकी स्किन दमक उठेगी|