भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का आज 39वां जन्मदिन है। लेकिन उन्होंने बर्थडे नहीं मनाने का फैसला किया हैं। दरअसल, उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि वे इस समय किसान आंदोलन की वजह से बहुत परेशान हैं और चाहते हैं कि किसानों की सारी मांगे जल्द से जल्द पूरी हो।
युवराज ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक खास मैसेज लिखा ‘बर्थडे अपनी इच्छाओं को पूरा करने का मौका होते हैं लेकिन इस बार मैं बर्थडे को सेलिब्रेट करने की बजाए चाहता हूं कि सरकार और किसानों के बीच चल रही बातचीत का नतीजा निकले।’ युवराज ने कहा किसान देश की लाइफलाइन हैं और उनकी समाया का हल बातचीत के जरिये निकाला जा सकता हैं। साथ ही युवराज ने कहा वे किसान आंदोलन पर पिता के विवादित बयान का समर्थन नहीं करते हैं।
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 11, 2020
सिक्सर किंग ने कहा किसान आंदोलन पर वे अपने पिता से सहमत नहीं हैं। उनकी सोच अपने पिता से मेल नहीं खाती हैं। एक भारतीय होने के नाते वह अपने पिता की सोच और बयानों से उदास है और परेशान हैं।’ युवराज ने बर्थडे के मौके पर दुनिया भर के लोगों को कोरोना वायरस के बचने की सलाह भी दी है।
यह भी पढ़े: ATM में चिमटी फंसा निकालता था पैसा, फिर BAR में गर्लफ्रेंड पर उड़ाये 3 करोड़
यह भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के चीफ जस्टिस का विवादित बयान-‘कोरोना टीका DNA करेगा खराब’